Best Time & Way to Come

गोपालगंज जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर स्थित थावे भवानी मंदिर है .वैसे तो माता का मंदिर साल के बढ़ो महीने खुला रहता है और भक्त आसानी से किसी भी महीने माँ के दर्शन हेतु आ सकते है , मगर नवरात्रि के नौ दिनों में यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रों में यहां खास मेला भी लगाया जाता है। इसके अलावा इस मंदिर में सोमवार और शुक्रवार को विशेष पूजा होती है.

Seasons

Summers

Mansoon

Winter

Months

April to June

July To September

October To March

Temperature

25℃ To 38℃

22℃ to 35℃

18℃ To 28℃

माँ के मंदिर आने का रास्ता:

मां के मंदिर तक पहुंचने के कई रास्ते हैं।

  • रेल द्वारा

    माँ के मंदिर थावे आने के लिए रेल मार्ग सबसे सुगम है ,निकटतम रेलवे जंक्शन सीवान सीधे चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से जुड़ा है। बिहार की राजधानी पटना और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से गोपालगंज पंहुचा जा सकता है जहाँ से माँ के मंदिर की दुरी महज ६ किलोमीटर है।

  • सड़क मार्ग

    माँ थावे मंदिर सड़क मार्ग से भी अति सुगमता से आया जा सकता है। सड़क मार्ग से आने के लिए आपको जिला मुख्यालय गोपालगंज आना होगा जहाँ आप पटना के रास्ते या गोरखपुर के रास्ते आप सकते है , वहां से माँ के मंदिर की दुरी महज ६ किलोमीटर है। बिहार की राजधानी पटना से आप गोपालगंज के लिए बस और टैक्सी ले सकते हैं और वहां से थावे मंदिर के लिए कई टैक्सी, टपू और स्थानीय परिवहन उपलब्ध हैं।

  • वायुमार्ग

    माँ के मंदिर आने के लिए कोई सीधा वायुमार्ग नहीं है आपको सबसे निकटम एयरपोर्ट बिहार की राजधानी पटना के लिए फ्लाइट लेनी पड़ेगी देश के किसी भी कोने से आपको पटना के लिए फ्लाइट मिल जाएगी फिर वहां से सड़क मार्ग से आपको गोपालगंज आना पड़ेगा , यहाँ से माँ का मंदिर महज ६ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है , गोपालगंज से आपको लोकल ट्रांसपोर्ट मिल जायेगा जिसकी मदद से आप माँ के मंदिर थावे आ सकते है।

loader